बार एसोसिएशन उज्जैन का चुनाव हुआ रोचक प्रयम बार सात अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी मैदान में

0

उज्जैन। मण्डल अभिभाषक संघ के वर्ष 2025-26 की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और सभी प्रत्याक्षी जोरशोर से चुनाव प्रचार में लग गए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय गिरिया द्वारा उपनिर्वाचन अधिकारीगण डॉ. प्रकाश डाबी, श्री सुभाष यादव के साथ ही स्वच्छ एवं पारदर्शी निर्वाचन करवाने हेतु लगभग तीस सहायक निर्वाचन अधिकारीगण की नियुक्ति की गई है।
जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामांकन भरने वाले प्रत्याक्षियों का नाम वापसी का समय 25/03/2025 को दोपहर 2 बजे तक था। नाम वापसी के अंतिम समय के उपरांत अध्यक्ष पद हेतु अभी तक के चुनाव में पहली बार सर्वाधिक सात प्रत्याक्षी मैदान में है। अन्य पदों पर उपाध्यक्ष हेतु तीन प्रत्याक्षी, सचिव पद पर चार प्रत्याक्षी, कोषाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याक्षी, सहसचिव अधिवक्ता कल्याण पद हेतु दो प्रत्याक्षी व सहसचिव पुस्तकालय पदा हेतु भी दो प्रत्याक्षी चुनावी समर में है। इसी प्रकार कार्यकारिणी ग्यारह पद हेतु सोलह उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए है, जिनमें एक प्रत्याक्षी द्वारा आज नाम वापसी के बाद कार्यकारिणी के पद हेतु पंद्रह प्रत्याक्षी शेष है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विभिन्न राज्यों के अधिवक्ता संघों में महिलाओं को न्यूनतम आरक्षण दिया गया है, तथा इस आधार पर महिला अभिभाषकों की मांग पर इस वर्ष कार्यकारिणी में चार पद एवं सहसचिव पुस्तकालय का पद महिला अभिभाषक हेतु आरक्षित रखा गया है।
ज्ञातव्य रहे कि, अभिभाषक संघ उज्जैन शहर की सबसे पुरानी व सबसे प्रतिष्ठित संस्था है और इसके निर्वाचन पर न सिर्फ अभिभाषकों अपितु सम्पूर्ण शहर एवं राजनेताओं तक की निगाह रहती है। इस बार अध्यक्ष पद हेतु सात प्रत्याक्षी मैदान में होने से निर्वाचन बेहद रोचक और दिलचस्प हो गए है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय गिरिया सहित उपनिर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रकाश हाबी एवं श्री सुभाष यादव, विष्णु दीक्षित तया समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारीगण द्वारा मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed