28 मार्च को निकलेगी कार्तिक चौक की परंपरागत गेर – 31 ढोल, 11 ध्वज, 4 झांकियां, श्री तोपतोड़ भैरव का रथ व गुरु मंडली का अखाड़ा शामिल रहेगा

दैनिक अंवतिका उज्जैन।
चैत्र कृष्ण चतुर्दशी पर 28 मार्च शुक्रवार को नगर में कार्तिक चौक की परंपरागत गेर श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज, कालिदास नवयुवक मंडल ध्वज चल समारोह समिति के तत्वावधान में निकाली जाएगी।
गेर में 2 ऊंट, नृत्य करने वाली 5 घोड़ी, 2 बग्घी, भजनों की स्वरलहरिया बिखेरते 5 बैंड, 31 ढोल, 11 ध्वजाएं, 4 नयनाभिराम झांकियां, फूलों से सुसज्जित श्री तोपतोड़ भैरव का रथ व गुरु मंडली का शौर्य प्रदर्शन करता अखाड़ा प्रमुख रूप से शामिल रहेगा। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक भैरवनाथ का अभिषेक पूजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे आरती होगी। आरती में समाजजन शामिल होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया जाएगा। शाम 6 बजे गेर प्रारंभ होगी जो कार्तिक चौक से गणगौर दरवाजा, दानीगेट, ढाबारोड, टंकी चौक, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सतीगेट, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, पानदरीबा होकर रात में वापस कार्तिक चौक पहुंचकर समाप्त होगी।
झांकियों में ये खास
गेर में विशेष रूप से बड़नगर, बदनावर से झांकियां बुलवाई गई है। इन झांकियों में भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा असूर वध, वेदवती के द्वारा रावण को दिया श्राप एवं नवदुर्गा की चलित झांकी शामिल रहेगी।