7 करोड़ का घोटालेबाज शहर से हो गया फरार

0

गबन के बाद बहन के घर छिपा था संदीप, पत्र आया सामने, लिखा- सुसाइड कर रहा हूं

ब्रह्मास्त्र जबलपुर

जबलपुर के आॅडिट विभाग में पदस्थ रहे बाबू संदीप शर्मा ने सैलरी सॉफ्टवेयर में हेरफेर कर 7 करोड़ से अधिक का घोटाला किया। संदीप ने अपने विभाग प्रमुख से लेकर जिला कोषालय तक को ठग लिया। इतना ही नहीं, हाईकोर्ट का फर्जी आदेश लगाकर भी उसने शासकीय विभाग के करोड़ों रुपए गबन कर लिए और किसी को खबर तक नहीं लगी।

कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के निर्देश पर ओमती थाना पुलिस ने संदीप शर्मा सहित विभाग के पांच अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, लेकिन अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। जिला कोषालय अधिकारी ने 13 मार्च को पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उधर, पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश जारी है, वहीं सूत्रों के अनुसार, वह ग्वारीघाट स्थित सुखसागर वैली में अपनी बहन के घर पर छिपा हुआ था। मंगलवार को पुलिस जब तक वहां पहुंची, संदीप पहले ही फरार हो गया। इस बीच, संदीप शर्मा के नाम से एक पत्र भी सामने आया है, जिसमें उसने गबन की जिम्मेदारी लेते हुए आत्महत्या की बात लिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *