बिहार प्रदेश के दरभंगा में 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची से सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी को जेल भेजा गया, आठ दुष्कर्मी की खोज में छापेमारी

0

एजेंसी पटना

बिहार प्रदेश के मिथिलांचल की राजधानी कहे जाने वाले दरभंगा जिले में पन्द्रह वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक बालात्कार करने की घटना प्रकाश में आया है। दुष्कर्म की इस जघन्य घटना में दस युवक शामिल थे जिनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन आरोपियों में एक ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) का बेटा भी शामिल है। पुलिस 8 आरोपियों की तलाश कर रही है। दुष्कर्म की यह घटना होली के दिन की बताई जा रही है। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने इसे दबाकर रखा था।

यह घटना दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना अंतर्गत एक गांव की है। इस संबंध में दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। वहीं पुलिस इस सामूहिक बलात्कार कांड की गहराई से छानबीन कर रही है। जबकि आरोपी पक्ष का कहना है कि शराब बिक्री का खुलासा करने पर गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। इस संबंध में बहेड़ा थाना प्रभारी चंद्रकांत गौरी ने इस संबंध में बताया कि इस मामले में दो अभियुक्त की गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में कल भेज दिया गया।
बहुत मामले आगे की कार्रवाई चल रही।

जबकि नगर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने इस संबंध में बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पीड़ित बच्ची की मेडिकल जांच कराई जा रही है। कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। महिला थाना के अधिकारी पूछताछ कर कांड की जांच कर रहे हैं। वहीं शेष सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता की बयान पर यह कांड दर्ज किया गया है। इस संबंध में एक महिला ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म होने की बात कही है जिसमें महिनाम गांव निवासी दुर्गेश पासवान, सुमित पासवान, दिलखुश पासवान, सचित पासवान, अमित पासवान, अंकुश पासवान, सुजीत पासवान, विशाल पासवान, राघव पासवान, अंकित पासवान को अभियुक्त बनाया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके बाद बहेड़ा थाना पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुमित एवं दुर्गेश नामक व्यक्ति को पुछताछ करने बाद चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं शेष बचे आठ लोगों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *