कोरियर पार्सल में ड्रग्स होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला को बनाया शिकार

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक आईटी इंजीनियर महिला के साथ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपियों ने पार्सल में ड्रग्स होने का झांसा देकर महिला को डराया और बदनाम करने की धमकी दी, जिससे डरकर उन्होंने अपनी बैंकिंग जानकारी दे दी। क्राइम ब्रांच थाने में अन्नपूर्णा निवासी कनुप्रिया गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने उनके बैंक खाते से करीब 8 लाख रुपए उड़ा लिए। महिला, जो एक आईटी कंपनी में कार्यरत हैं, ने बताया कि उन्हें 4 नवंबर 2024 को शाम 4 बजे एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को फेडेक्स कोरियर सर्विस का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके नाम से सिंगापुर से मुंबई भेजा गया एक पार्सल जब्त किया गया है, जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स मिली है।
बातों में उलझाकर ठगों ने कॉल को स्काइप पर मुंबई की एक आईडी से कनेक्ट कर दिया। इसके बाद कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने अपना कैमरा बंद रखा और केवल आवाज सुनाई दी। उसने कनुप्रिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और कहा कि इस मामले से उनकी और उनके परिवार की छवि खराब हो सकती है। आरोपी ने कनुप्रिया को धमकी दी कि यदि उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उनकी तस्वीर एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी और खबरें जारी कर दी जाएंगी। डर के कारण महिला ने आरोपियों द्वारा मांगी गई बैंकिंग जानकारी साझा कर दी। ठगों ने कनुप्रिया के बैंक खाते से 16 लाख रुपए का लोन अप्रूव करवा लिया, लेकिन खाते की लिमिट सेट होने के कारण दो बार में केवल 4-4 लाख रुपए ट्रांसफर किए जा सके। अगले दिन महिला ने बैंक में संपर्क कर खाते को फ्रीज करवाया और साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। क्राइम ब्रांच ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान और उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।