बरामद हुआ सामान

उज्जैन। माधवनगर थाना क्षेत्र के सेठीनगर में रहने वाली प्रेमबाई और उद्यन मार्ग पर रहने वाले भोपाल में पदस्थ पुलिस अधिकारी के घर हुई चोरी में शामिल 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ कर चोरी का सामान बरामद करने के प्रयास किये जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों से आभूषण और कुछ कीमती सामान बरामद कर लिया है। आज मामले का खुलासा कर शेष माल बरामदगी के लिये रिमांड पर ले सकती है।