गिरफ्त में आधी रात को तोड़फोड़ मचाने वाला युवक -15 दिन पहले रहने आया था, कालोनीवासी दहशत में

0

उज्जैन। मंगल सागर कालोनी में गुरूवार-शुक्रवार रात 3 बजे घरों में पथराव और तोड़फोड़ करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। युवक 15 दिन पहले कालोनी में रहने आया था। उसके खिलाफ तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगररोड पर बनी मंगल सागर कालोनी में रहने वाले रहवासी उस वक्त दहशत में आ गये, जब रात 3 बजे उनके घरों पर पथराव होने से खिड़की-दरवाजों के कांच फूटने की आवाज आने लगी। लोग घरों से बाहर निकले तो उन्होने 15 दिन पहले कालोनी में रहने आये राकेश पिता श्याम लाल को देखा। वह नशे की हालत में पथराव कर रहा था। लोगों ने घरों से बाहर निकल कर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने पत्थरबाजी नहीं रोकी। उसने कालोनी में घर के बाहर खड़की कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूसी 4359  के कांच भी फोड़ दिये। कुछ घरों के दरवाजे पर लगी जालियां भी उखाड़ दी थी। राकेश का उत्पात देखा लोगों ने डायल हंड्रेड पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक गलियों में छुप गया था। जिसे तलाश करने के बाद तड़के 5 बजे हिरासत में लिया गया। कालोनी में रहने वाले नवीन पिता महेन्द्र रावल ने बताया कि राकेश ने उसकी कार के कांच फोड़े है। उसकी तोड़फोड़ का लोगों ने अपने घरों की बालकनी से वीडियो भी बनाया है। पुलिस ने नवीन की शिकायत पर राकेश के खिलाफ तोड़फोड़ करने का प्रकरण दर्ज कर किया है।
इनके घरों पर किया था पथराव
चिमनगंज थाना पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, रहवासियों में शामिल निलेश तिर्की, अभिनव सक्सेना और विनय यादव ने बताया कि राकेश ने उसके घरों पर पथराव किया था, जिसमें उनके खिड़की-दरवाजों के कांच फूट गये है। वहीं एक घर के बाहर दरवाजे पर लगी लोहे की जाली तक उसने उखाड़ दी थी। एक बालक की सायकल तोड़कर तीन टुकड़े कर दिये है। रहवासियों का कहना था कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। ताकि आगे से ऐसा कृत्य ना करे। वह नशा करने का आदी है।
लॉकअप में बोलने लगा हनुमान चालीसा
पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई थी और लॉकअप में बंद कर दिया था। सुबह जब रहवासी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो उसने लॉकअप में हनुमान चालीस बोलना शुरू कर दिया था। काफी देर तक वह गुनगुनाता रहा। पुलिस को उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नजर नहीं आ रहा था। पूर्व में आरोपी राकेश नीलगंगा क्षेत्र में रहता था। पुलिस ने उसके परिजनों को पूछताछ के लिये थाने बुला लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *