पशुओं से भरे 4.20 लाख के 2 लोड़िग वाहन जप्त

उज्जैन। वध के लिये अवैध तरीके से 2 लोडिंग वाहनों में पशुओं को लेकर जाने की खबर मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी की। चैकिंग के दौरान दोनों वाहनों को पकड़ा गया और उसमें क्रूरतापूर्वक भरे गये पशुओं को मुक्त कराया। दोनों वाहनों को जप्त कर 5 युवको को गिरफ्तार किया गया है।
तरना थाना प्रभारी प्रहलादसिंह दलोदिया ने बताया कि रात में खबर मिली थी कि राजगढ-ब्यावारा की ओर से लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 46 झेडई 8871 और एमपी 46 झेडडी 5820 में पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरकर वध के लिये लेकर कुछ युवक जा रहे है। सूचना पर रोजवास टोल के पास टीम में शामिल एसआई अनबिनुस खाका, एएसआई ढालसिह चौहान, प्रधान आरक्षक मुकेश झाला, आरक्षक दीपक पटेल, आनंद के साथ नाकाबंदी कर लोडिंग वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान दोनों लोडिंग एक के पीछे एक आती दिखाई दी। घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोका गया। जिसमें केड़ों का रस्सी से बांधकर क्रूरतापूर्वक भरा गया था। पशुओं को मुक्त कराने के साथ टीम ने दोनों वाहन जप्त किये और उसमें सवार पांच युवको को हिरासत में लिया गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर उनके नाम अनिल पिता श्रवण शिंदे 32 साल, जितेन्द्र पिता शोभाराम जाधव 26 साल, राजाराम पिता अशोक नाथ जोगी 22 साल, विशाल पिता अशोक सिंह 23 साल और पवन पिता भीमसिंह नाथ 30 साल निवासी सरकारी अस्पताल के पास सेंधवा जिला बडवानी होना सामने आया। पांचों ने कबूल किया कि वह राजगढ़ ब्यावरा से पशुओं को बड़वानी लेकर जा रहे थे। थाना प्रभारी के अनुसार अवैध तरीके से पशुओं का परिवहन करने के मामले में उनके खिलाफ गौवंश प्रतिषेध अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है। लोडिंग वाहन की कीमत 2 लाख 20 हजार पाई गई है। जिसे जप्त किया गया है।