बदहवास हालत में मिली इंदौर की महिला,विवाद में हुई चाकूबाजी

0

उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के सुमित किराना दुकान के सामने पिता और पुत्र के बीच विवाद हो गया। पिता ने पुत्र पर चाकू से वार कर दिया। पुत्र ने भाई और मां के साथ मिलकर पिता से मारपीट की और सिर फोड़ दिया। मामले में पंवासा थाना एएसआई मोहब्बसिंह अलावा ने बताया कि चाकू लगाने से घायल साहिल की शिकायत पर उसके पिता ज्ञानसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वही पिता ज्ञानसिंह की शिकायत पर पुत्र साहिल और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घायल साहिल ने बताया कि पिता 10 साल पहले घर से अलग हो गये थे। कुछ दिनों पहले वापस आये और मां से विवाद करने लगे। वह बार-बार घर आकर मां के साथ मारपीट कर रहे थे। उनका कहना था कि दोनों बेटों को साथ लेकर जाऊंगा। जबकि वह मां के साथ रहना चाहते है। इसी बात पर पिता ने उसे रास्ते में रोककर चाकू मारा है। वहीं ज्ञानसिंह का कहना था कि पत्नी सीमा के मिलने गया था, उस दौरान दोनों पुत्रों ने विवाद किया था। रास्ते में रोक मारपीट की गई है। एएसआई अलावा के अनुसार क्रास प्रकरण दर्ज कर ज्ञानसिंह को हिरासत में लिया गया है। उसका प्राथमिक उपचार भी कराया गया है। मामला पारिवारिक है, जांच की जा रही है।
बदहवास हालत में मिली इंदौर की महिला
उज्जैन। लालपुल के पास गुरूवार-शुक्रवार रात बदहवास हालत में एक महिला अकेली घूमती दिखाई थी। उसकी हालत ठीक दिखाई नहीं दे रही थी, उसे 108 एम्बुलेंस से चरक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पूछताछ करने पर उसने अपना नाम और परिजनों का पता बताया। महिला इंदौर के तेजाजीनगर स्थित न्यू रानी बाग की रहने वाली थी। महाकाल थाना पुलिस ने रात में ही परिजनों को सूचना देकर बुलाया। पति रात में चरक अस्पताल पहुंचा था। उसने बताया कि पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह घर छोड़कर निकल जाती है। पुलिस ने महिला का पति के सुपुर्द कर दिया था। जिस अलसुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर पति अपने साथ इंदौर लेकर गया है। पहले पुलिस को महिला के साथ गलत होने की शंका हुई थी। लेकिन उसके बयान दर्ज करने पर कुछ भी गलत होने की पुष्टि नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *