शनिश्चरी अमावस्या पर घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़

उज्जैन में फव्वारे से स्नान, कपड़े-जूते छोड़ने की परंपरा, नर्मदापुरम में हो रही तंत्र साधना
ब्रह्मास्त्र उज्जैन/नर्मदापुरम
चैत्र माह की शनिश्चरी अमावस्या और नवरात्रि के आरंभ होने के चलते श्रद्धालु डुबकी लगाने घाटों पर पहुंच रहे हैं। मध्यप्रदेश के घाटों पर देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। उज्जैन में शुक्रवार रात 12 बजे से ही लोग त्रिवेणी घाट और शिप्रा तट पर पहुंचने लगे थे। स्नान के बाद श्रद्धालु शनि देव और नवग्रह का पूजन कर रहे हैं। दावा है कि करीब तीन लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए श्री शनि नवग्रह मंदिर पहुंचेंगे। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शनि मंदिर त्रिवेणी घाट सहित शिप्रा तट पर स्नान और सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं।
नर्मदापुरम में सुबह 5 बजे से ब्रह्म मुहूर्त में स्नान शुरू हुआ। शहर के सेठानी घाट, विवेकानंद घाट, गोंदरी घाट, पोस्ट आॅफिस घाट, पर्यटन घाट, कोरी घाट, बांद्राभान घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। श्रद्धालु घाट पर पूजन, पाठ और दान भी कर रहे हैं। इसे भूतड़ी अमावस्या भी कहा जाता है।