दैनिक अवंतिका उज्जैन।  जनकल्याण एवं विश्व कल्याण की भावना से उज्जैन के भैरवगढ़ रोड स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर धाम में शनिवार से सहस्त्र चंडी महायज्ञ आरंभ हुआ। इसके पूर्व शिप्रा के दत्त अखाड़ा घाट पर सुबह हिमाद्री स्नान की विधि संपन्न कि गई। 
भर्तृहरि गुफा के महंत योगी पीर श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में 251 बटुक यह अनुष्ठान संपन्न करेंगे जो पांच दिन चलेगा। पहले दिन प्रायश्चीत, मंडप प्रवेश, गणेश पूजन, पंचांग पूजन,ब्राह्मण वरण, महाकाली मूर्ति शुद्धिकरण कर दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ किया गया। 2 अप्रैल को मंदिर के प्रतिष्ठा दिवस पर अनुष्ठान की पूर्णाहुति की जाएगी। इस दिन श्री रामनाथ जी महाराज का भक्तों द्वारा जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। रविवार से निशुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा। जहां दवाइयां फ्री मिलेगी। ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच भी फ्री की जाएगी।