फिल्म अभिनेता गोविंदा ने किए महाकाल दर्शन, नंदीहॉल में सम्मान

दैनिक अवंतिका उज्जैन। फिल्म अभिनेता गोविंदा कार्यक्रम में भाग लेने उज्जैन आए। यहां शनिवार को उन्होंने महाकाल के दरबार में पहुंचकर दर्शन किए। पुजारी राजेश शर्मा, पुजारी आकाश शर्मा ने उनका पूजन संपन्न कराया। पूजन के पश्चात नंदीहॉल में मंदिर समिति की ओर से उनका सम्मान किया गया। फिल्म अभिनेत्री सुश्री प्रीति झिगियानी व अभिनेता प्रवीण डबास ने भी महाकाल दर्शन किए।