पर्व पर जाम के रहे चौतरफा हालात,एक दिन पूर्व रात को इंदौर रोड पर रहा जाम दान,स्नान के लिए रामघाट पहुंचना मुश्किल हुआ -दिन में कई बार जाम के हालात से परेशान हुए श्रद्धालू,वाहन पहुंचते रहे घाट तक

उज्जैन। सूर्यग्रहण एवं शनिश्चरी अमावस्या के साथ ही शनि के मीन राशि में प्रवेश के योग के हाल में आम श्रद्धालू को जाम के हालात से जुझना पडा है। रामघाट पर सुबह के समय जमकर आवागमन अवरूद्ध रहा है। जाम से धर्म,दर्शन,स्नान,दान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को समस्या से जुझना पडा है। यह स्थिति दोपहर तक बार-बार बनती रही है।शनिश्चरी अमावस्या के योग में शनिवार को शहर में जमकर अंचल से श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था। शनि मंदिर त्रिवेणी घाट पर स्नान के साथ ही शिप्रा के अलग –अलग घाट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे थे। सुबह से ही रामघाट मार्ग पर वाहनों की आवाजाही की स्थिति बनने से यहां जाम के हालात बन गए थे। प्रयासों के बाद मार्ग जैसे तैसे चालू हो सका तो कुछ देर बाद फिर से जाम के हालात निर्मित हो गए।घाट पर वाहन पहुंचने से अव्यवस्था-शिप्रा के रामघाट पर पर्व स्नान के दौरान भी बराबर वाहन घाट तक पहुंच रहे थे। इसके चलते बराबर वाहनों की संख्या बढने के चलते मुंबई वाले की धर्मशाला पर दो तरफा आ रहे तिराहे के साथ ही पूरे मार्ग पर जाम के हालात निर्मित होते रहे । वाहनों के लिए लगे बेरिकेडस को भी लोगों ने खोल कर अपने वाहनों को घाट तक ले जाने में कोई कोताही नहीं की। बाद में यहां प्रशासन एवं पुलिस ने जैसे तैसे जाम खुलवाया था। कुछ देर बाद दोपहर के दौरान फिर से जाम के हालात बने । अपरांह तक यहां यही हाल बने रहे हैं।ई-रिक्शा,ठेलेवाले,अतिक्रमण बना कारण-शनिश्चरी अमावस्या पर मंदिरों में दर्शन के लिए जमकर श्रद्धालु पहुंचे थे। इसके चलते श्री महाकालेश्वर मंदिर सहित आसपास के तमाम मंदिर एवं रामघाट पर स्नान , दान करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे थे। शिप्रा तट रामघाट, महाकालेश्वर क्षेत्र में जमकर ई-रिक्शा के आवागमन , ठेले गाड़ी के अतिक्रमण के कारण श्रद्धालुओं के आवागमन पूरी तरह से परेशानीदायक रहा है। चारों तरफ वाहनों के जाम के कारण पैदल चलने में भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यहां तक की घाटों पर पीने के पानी के टैंकर का भी अभाव बना रहा।