केडी पैलेस 52 कुंड में गिरा युवक हुआ घायल

0

उज्जैन। शनिचरी के साथ भूतड़ी अमावस्या का संयोग होने पर शनिवार को केडी पैलेस 52 कुंड पर प्रेमात्मा से मुक्ति के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। दोपहर में नहान के लिये पहुंचा युवक पैर फिसलने पर कुंड में जा गिरा। उसके सिर और पैर में चोंट लगने पर वह कुंड से बाहर नहीं आ पाया। सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान विजयपाल और बनेसिंह ने युवक को डूबते देखा तो कुंड में छलांग लगाकर उसे बाहर निकालकर बचाया। युवक धनराज पिता नन्हेलाल निवासी पिपलीहटा का रहने वाला था। होमगार्ड जवानों ने उसे चोंट लगने पर तत्काल पुलिस वाहन से उपचार के लिये चरक अस्पताल पहुंचाया। डूबने का दूसरा घटनाक्रम गऊघाट क्षिप्रा नदी पर भी हुआ। नहान के दौरान पचोर जिला राजगढ़ से आया 17 साल का युवक प्रांजल गहरे पानी में चला गया था। उसे घाट पर तैनात होमगार्ड जवान बाबूसिंह और स्थानीय तैराक मनोहर ने छलांग लगाकर बचाया और बाहर निकाला। होमगार्ड/एसडीईआरएफ डिस्ट्रीक कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि शनिचरी अमावस्या होने पर क्षिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट से लेकर सभी घाटों और केडी पैलेस पर होमगार्ड जवानों की शिफ्ट में जरूरी संसाधनों के साथ ड्युटी लगाई गई थी। 2 युवको को डूबने से बचाने वाले होमगार्ड जवानों को नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed