रैकी के बाद जीजा-साले ने तोड़ा मकान का ताला -सेठीनगर में हुई चोरी का खुलासा, आज रिमांड पर लेगी पुलिस

0

उज्जैन। सेठीनगर में हुई चोरी की वारदात में शामिल जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया था। दोनों के पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड होना सामने आये है। आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा।
माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि 23 मार्च को सेठीनगर में रहने वाली प्रेमबाई पति मांगीलाल द्वारा अपने मकान में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज कर वारदात स्थल पर लगे कैमरों के फुटेज देखे गये, जिसमें 2 संदेही दिखाई दिये। दोनों का पता लगाने के लिये एसआई अंकित बनोधा, एएसआई संतोष राव, आरक्षक अमरनाथ और अविनाश की टीम बनाई। फुटेज के आधार पर सामने आया कि एक संदेही अजय पिता बाबूलाल सोलंकी हीरामिल की चाल का रहने वाला है। दूसरा फ्रीगंज ब्रिज के नीचे बनी कोढ़िया बस्ती का लखन पिता बंशीलाल बैरागी है। लखन ने अजय की बहन से शादी की है, दोनों रिश्ते में जीजा-साले है। टीम ने गिरफ्तारी के लिये दबिश मारी। लेकिन दोनों फरार होना सामने आये। पांच दिन बाद अजय सोलंकी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपने जीजा लखन बैरागी के साथ चोरी करना कबूल कर लिया। लखन की तलाश करने पर सामने आया कि वह चित्तौडगढ़ भाग निकला है। उसकी तलाश में टीम रवाना की गई, लेकिन उसके रतलाम में होने की जानकारी सामने आई। टीम ने रतलाम पहुंचकर लखन को भी हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मजदूरी करते है और दिन में सूने मकानों की रैकी करते है। सेठीनगर में मकान सूना होने पर रात में पहुंचकर लोहे की रॉड से ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया थ। एसआई बनोधा ने बताया कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई राशि में से 10 हजार रूपये नगद और मोबाइल बरामद कर लिया गया है। प्रेमबाई ने शिकायत में 60 हजार रूपये चोरी होना बताया था। दोनों आरोपियों को रविवार दोपहर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और शेष राशि बरामद करने का प्रयास किया जायेगा।
वैष्णदेवी की यात्रा पर गई थी प्रेमबाई
सेठीनगर में रहने वाली प्रेमबाई 20 मार्च को अपने पुत्र के साथ वैष्णदेवी की यात्रा पर गई थी। दूसरे दिन पड़ोसी ने कॉल कर बताया था कि मकान का ताला टूटा हुआ है। प्रेमबाई आधी यात्रा बीच में छोड़कर 22 मार्च की रात वापस लौटी थी। दूसरे दिन थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। बदमाशों ने ताला तोड़कर नगद राशि चोरी की थी। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ दिन पहले उद्यन मार्ग पर रहने वाले बसंतदत्त शर्मा के मकान में भी चोरी होना सामने आया था। बसंतदत्त भोपाल पुलिस विभाग में पदस्थ है। सेठीनगर चोरी में शामिल जीजा-साले से पुलिस उक्त चोरी का पता लगाने का प्रयास भी कर रही है।
पहले भी कर चुके है चोरी की वारदात
थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि जीजा-साले पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रह चुके है। उनके खिलाफ पूर्व में अपराध दर्ज होना सामने आया है। कुछ महिनों पहले भी दोनों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पकड़ा गया था और जेल भेजा गया था। जहां से जमानत मिलने के बाद फिर से वारदात करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed