लगड़ाता हुआ चला तोड़फोड़ करने वाला बदमाश -कालोनी में की थी पत्थरबाजी, पुलिस ने कराई तस्दीक

उज्जैन। मंगल सागर कालोनी में पथराव कर तोड़फोड़ करने वाले बदमाश को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया। भागने के प्रयास में बदमाश घायल हो गया था। शनिवार को पुलिस उसे मामले की तस्दीक कराने के लिये कालोनी में लेकर पहुंची। जहां बदमाश लगड़ता हुआ दिखाई दिया।
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास मंगल सागर कालोनी में रहने वाले रहवासी गुरूवार-शुक्रवार रात 3 बजे उस वक्त दहशत में आ गये थे, जब 15 दिन पहले कालोनी में रहने आये राकेश पिता श्यामलाल लोगों के घरों पर पथराव करना शुरू कर दिया था। उसने कई घरों के खिड़की-दरवाजों पर पथराव कर कांच फोड़ दिये थे। नशे की हालत में ऐसे तांडव किया था कि कालोनी में रहने वाले एक बालक की सायकल के तीन टुकड़े कर दिये। कार के चारों और पत्थर मारकर कांच फोड़ दिये थे। कालोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। चिमनगंज पुलिस रात में ही ताड़व करने वाले बदमाश को पकड़ने पहुंची, लेकिन पुलिस से बचकर भागने में गिरकर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। शनिवार को पुलिस उसे मंगल सागर कालोनी लेकर पहुंची, जहां जिन घरों में तोड़फोड़ की गई वहां तस्दीक कराई गई। कालोनीवासी उसके तांडव के बाद दहशत में थे, पुलिस ने बदमाश को कान पकड़ कर पूरी कालोनी में घूमाया इस दौरान बदमाश बोला अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है। थाना प्रभारी हितेश पाटील ने बताया कि बदमाश के खिलाफ नवीन रावल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया था। तस्दीक के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।