मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 2.21 लाख

उज्जैन। गैरेज संचालक के साथ 2.21 लाख की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने मोबाइल हैक करने के बाद यूपीआई के माध्यम से राशि का आॅनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया था। मामले की शिकायत पुलिस और सायबर सेल से की गई है।
भैरूनाला क्षेत्र के ग्यास का बाड़ा में रहने वाला मोहम्मद हुसैन पिता वारिस मोहम्मद गैरेज संचालक है। 22 मार्च को उसका मोबाइल हैक हो गया था, उसे लगा कि खराबी आ गई है। उसने दूसरे दिन मोबाइल ठीक कराने के लिये दुकान पर दिया। मोबाइल ठीक हो गया, लेकिन दूसरे दिन फिर से मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया। उसे कुछ समझ नहीं आया इस बीच 25 से 28 मार्च के दौरान यूपीआई के माध्यम से उसके खाते से 4 बार ट्रांजेक्शन हुआ और 2.21 लाख रुपए निकाल लिये गये। खाते से रुपए निकलने का पता उसे उस वक्त चला, जब शाजापुर में रहने वाले भानेज ने 50 हजार का ट्रांजेक्शन किया। मोहम्मद हुसैन ने बताया कि 29 मार्च को सुबह सेरी के समय उसका मोबाइल चलने लगा। तब उसे आॅनलाइन खाते से रुपए निकलने का पता चला। शनिवार को मामले की शिकायत पुलिस और सायबर सेल को शिकायती आवेदन देकर की। जानकारी सामने आई है कि खाते से राशि ट्रांसफर होने के बाद 40 हजार रुपए एटीएम के माध्यम से निकाल लिये गये है। शेष राशि खातों में है। सायबर सेल ने खाता होल्ड करा दिया है। अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जिस खाते में राशि का ट्रांजेक्शन हुआ है वह कहां संचालित हो रहा है। मोहम्मद हुसैन का कहना था कि उसने किसी को ना ओटीपी दिया था, ना ही कोई लिंक पर क्लिक किया था। मोबाइल हैक होने के बाद उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।