दुकान के पीछे छुपा रखी थी दो लोगों ने शराब,जीजा-साला रिमांड पर, उद्यन मार्ग चोरी में पूछताछ

0

उज्जैन। सेठीनगर में 20 मार्च की रात 2 बजे प्रेमबाई पति मांगीलाल के मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले लखन पिता बंशीलाल बैरागी निवासी कोढ़िया बस्ती और उसके साले अजय पिता बाबूलाल सोलंकी निवासी हीरामिल की चाल को माधवनगर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। चोरी की गई 60 हजार की राशि में से 10 हजार की बरामदगी की गई। रविवार को पुलिस ने जीजा-साले को कोर्ट में पेश किया, जहां से 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि सेठीनगर के साथ उद्यन मार्ग पर पुलिस विभाग भोपाल में पदस्थ बसंतदत्त मिश्रा के मकान में भी चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस को आशंका है कि उक्त वारदात भी दोनों ने मिलकर की है। एसआई अंकित बनोधा ने बताया कि उद्यन मार्ग पर हुई चोरी में पूछताछ की जा रही है। वहीं सेठीनगर में की गई चोरी की शेष राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों आदतन चोर है, पूर्व में भी माधवनगर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है। उनके खिलाफ शहर के अन्य थानों में लूट, चोरी, मारपीट के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
दुकान के पीछे छुपा रखी थी दो लोगों ने शराब
उज्जैन। राघवी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलाखेड़ा और ग्राम कल्लापीपल में किराना दुकान और चाय की गुमटी चलने वाले दो व्यक्तियों द्वारा देशी-विदेशी शराब का अवैध रूप से व्यवसाय किया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने दबिश मारी। ग्राम बेलाखेड़ा से राकेश पिता कमल बागरी को हिरासत में लिया गया उसकी गुमटी के पीछे से देशी शराब के 42 क्वार्टर और 3 क्वार्टर गोवा व्हिस्की के बरामद किए गए। जिसकी कीमत 3 हजार 415 रुपए होना सामने आई। उसके बाद पुलिस ने ग्राम कल्लापीपल में किराना दुकान पर दबिश मारी और श्रवण पिता नारायण सिंह सौंधिया को हिरासत में लिया। उसने अपनी दुकान के पीछे देशी शराब के 94 क्वार्टर और 22 बियर की केन छुपा कर रखी थी। जिसे बरामद करने पर अवैध शराब की कीमत 10 हजार 910 रुपए होना सामने आई। राघवी थाना एसआई दिग्विजयसिंह आंजना ने बताया कि अवैध शराब बेचने वाले दोनों लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *