हाईटेंशन लाइन से झुलसे बालक की हुई मौत,सवारी बुलाने की बात पर दो पक्षों में मारपीट

उज्जैन। आगररोड ग्राम चक में रहने वाला शुभम पिता पवन सोलंकी 12 वर्ष चार दिन पूर्व हाईटेंशन लाइन से लगे करंट की वजह से बुरी तरह झुलस गया था। परिजनों ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया, जहां से निजी अस्पताल उपचार के लिये लेकर गये। रविवार को शुभम की मौत हो गई। एएसआई दिनेश सारोठिया ने बताया कि सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया गया और बालक का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि शुभम गांव के 2 हमउम्र बच्चों के साथ घर के पीछे खेल रहा था। उस दौरान वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर रस्सी में पत्थर बांधकर फेंका। रस्सी तारों में उलझ गई थी। जिसे खींचने में तार आपस में टकराये और जोरदार धमका हुआ। जिससे करंट लगा था। शुभम के पिता किराये से रहते है और मजदूरी करते है। एएसआई सारोठिया के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है
सवारी बुलाने की बात पर दो पक्षों में मारपीट
उज्जैन। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के गौतम मार्ग पर रहने वाला अरुण पिता राजकुमार राठौर दुकान संचालित करता है। वहीं पर निलेश पिता सुरेश जयसवाल निवासी भैरूनाला द्वारा गेस्ट हाउस संचालित किया जाता है। दोनों के बीच बाहर से आई सवारी को बुलाने की बात पर कहासुनी हो गई। दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट में बदल गया। निलेश ने अपने गेस्ट हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मिलकर अरुण से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। अरुण ने भी अपने परिजन और साथियों को बुला लिया था जिन्होंने निलेश और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गाली गलौच की। दोनों के बीच हुआ विवाद जीवाजीगंज थाने पहुंचा। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद क्रॉस प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मारपीट में दोनों तरफ से जख्मी हुए लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है