ओडिशा में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट, राजस्थान-गुजरात में हीटवेव की चेतावनी

0

भुवेश्वर/नई दिल्ली। मौसम विभाग ने बुधवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 11 राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी है। गुजरात-राजस्थान में हीट वेव की चेतावनी है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है। विभाग के मुताबिक ओडिशा के 15 जिलों में आंधी-तूफान का यलो अलर्ट है। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। 7 अप्रैल तक राज्य में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को जोड़ने वाले जोजिला पास पर एक महीने से बंद श्रीनगर-लेह एनएच1 दोबारा खोला गया है। नेशनल हाईवे 33 दिन बंद रहा, हालांकि ये बीते कुछ सालों में सबसे कम दिन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *