मुस्कान-साहिल 14 दिन बाद एक-दूसरे को देखेंगे, मेरठ में पेशी आज, पुलिस ने दोनों को बराबर का दोषी माना

0

ब्रह्मास्त्र मेरठ

मुस्कान और साहिल की न्यायिक हिरासत को आज 14 दिन पूरे हो गए हैं। 2 अप्रैल को दोनों की न्यायिक हिरासत को बढ़ाने के लिए कोर्ट में पेशी होगी। जेल जाने के 14 दिन बाद मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को देख सकेंगे। 19 मार्च से दोनों जेल में बंद हैं।
वहीं, मेरठ पुलिस ने सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। अधिकारियों के मुताबिक, चार्जशीट अगले सप्ताह कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। केस डायरी में पुलिस ने लिखा- हत्या के पीछे को तंत्र क्रिया नहीं थी। यह साहिल और मुस्कान के लव अफेयर की वजह से अंजाम दिया गया।

साक्ष्य मिले हैं कि मुस्कान पहले भी साहिल के साथ भाग चुकी है। ऐसे में सौरभ ने तय कर लिया था कि वह मुस्कान को तलाक दे देगा। तब दोनों के परिवारों ने ही पंचायत कराई थी। इसके साथ सबूत भी जुटा लिए गए हैं।

पुलिस ने दोनों को
बराबर का दोषी माना
पुलिस की केस डायरी में सबसे अहम पॉइंट यह है कि मुस्कान और साहिल को बराबरी का दोषी माना गया है। मुस्कान चाकू, ड्रम और नींद की दवाएं खरीदकर लाई थी। साहिल सीमेंट लेकर आया था। साहिल का आइडिया था कि ड्रम में सौरभ को जमा देंगे। मुस्कान ने दिल पर चाकू रखा था, साहिल ने ऊपर से हाथ मारा था। गर्दन काटने के दौरान भी साहिल ने चाकू और मुस्कान ने उस्तरे का इस्तेमाल किया था। हत्या के बाद दोनों साथ में उत्तराखंड घूमने चले गए। ऐसे में साक्ष्य दोनों के खिलाफ बनते हैं। 1 अप्रैल को को सरकारी वकील रेखा जैन मुस्कान-साहिल से मिलने जेल पहुंचीं। उन्होंने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की पेशी से पहले दोनों से बातचीत की।
मुस्कान ने एक बार फिर सरकारी वकील से कहा कि हमारी जमानत करा दीजिए, हम बाहर आना चाहते हैं। उधर, मुस्कान जिला जेल प्रशासन से भी बार-बार साहिल के साथ एक बैरक में रहने की जिद कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *