ट्रक जप्त कर चालक पर दर्ज किया केस, ग्राम झलारा में सड़क हादसा, 4 घायल

उज्जैन। घौंसला मार्ग पर दादावाडी के पास चालक ने अपना ट्रक क्रमांक आरजे 33 जीए 2059 बीच मार्ग पर खड़ा किया और चला गया। चालक के काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया और जाम के हालत बनने लगे। मामले की खबर महिदपुर थाना पुलिस को मिली तो एसआई सुखसेन अरियाम टीम के साथ पहुंचे। ट्रक चालक की तलाश करने पर लापता होना सामने आया। पुलिस ने ट्रक को जप्त किया और चालक के खिलाफ बीच मार्ग पर ट्रक खड़ा कर आवागमन बाधित करने का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस के ट्रक जप्त करने की जानकारी मिलते ही चालक पहुंच गया था। पुलिस ने कोर्ट में जुर्माने जमा करने के बाद ट्रक छोड़ने की बात कहीं।
ग्राम झलारा में सड़क हादसा, 4 घायल राघवी के गांव कल्ला पिपलिया में रहने वाले दिलीप पिता पेपा, रणछोड़ पिता भागीरथ, कालूराम पिता रामा और जगदीश पिता बालू माकडोन में गेहूं की फसल काटने गये थे। जहां से मंगलवार रात वापस जीप में सवार होकर वापस लौट रहे थे। ग्राम झालारा में जीप के आगे चली रही ट्रेक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जीप चला रहा चालक भी नियंत्रण खो बैठा और पलटी ट्राली से जाकर टकरा गया। हादसे में जीप सवार चारों लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। पलटी ट्रेक्टर-ट्राली में प्याज भरा हुआ था।