कर्नाटक में वैन खड़े ट्रक से टकराई, पांच लोगों की मौत, 10 घायल

ब्रह्मास्त्र कर्नाटक
कर्नाटक एक वैन के खड़े ट्रक से टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बागलकोट जिले के निवासियों के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, एक अन्य दुर्घटना में, बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे पर एक बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी।