गाजीपुर में ट्रेलर ने मां और चार बच्चों को रौंदा, 3 बेटियों की मौत

ब्रह्मास्त्र गाजीपुर
गाजीपुर में बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 5 लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई। मां और एक बेटे की हालत नाजुक है। हादसा शुक्रवार रात 2 बजे गहमर थाना के पथरा गांव के पास एनएच-124 सी पर हुआ। मां कामाख्या धाम के पास लालजी डोम की पत्नी संतरा देवी (30) अपनी 3 बेटियों कबूतरी (5), ज्वाला (2), सपना (7) और 10 साल के बेटे के साथ सो रही थी। तभी बेकाबू ट्रेलर ने हाईवे किनारे झुग्गी में सो लोगों को रौंद दिया। हादसे में कबूतरी और ज्वाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सपना ने सीएचसी भदौरा में दम तोड़ा।