सस्ता सोना का फेर : उज्जैन के युवक से 57 लाख की धोखाधड़ी

0

 गुजरात के बदमाशों ने मल्हारगढ़ में दिया वारदात को अंजाम

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

सस्ता सोना दिलाने का लालच देकर उज्जैन के युवक से 57 लाख रुपए की धोखाधड़ी को गुजरात के बदमाशों ने अंजाम दिया है। युवक मल्हारगढ़ में किराए के मकान में रहकर मार्केटिंग के काम में लगा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मल्हारगढ़ थाने पर रवि पिता स्व. चंदन बागड़ी 38 साल, जाति माली निवासी-10/5 बडी गुवाडी, उर्दूपुरा, उज्जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अजीम पिता काराभाई वाफन निवासी निनगाल जिला भुज गुजरात ने सोना सस्ता दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी पूर्वक 57 लाख रुपए हड़प लिए। रवि ने बताया कि मैं करीब 2 साल पूर्व मार्केटिंग का कार्य करता था और मल्हारगढ़ में किराये से मकान लेकर रहता था। मेरे साथ मेरे दोस्त देवेन्द्र पिता धनसिंह चौहान निवासी भेरूगढ़ रोड उज्जैन व नितिन पिता बाबूलाल देथरवाल निवासी दादूराम आश्रम के पास भेरूगढ़ रोड उज्जैन भी रहते थे। यह भी मेरे साथ मार्केटिंग का काम करते थे।

चाय से झांसे में लेने का यूं है किस्सा

रवि के अनुसार जुलाई 2023 में वह और उसके दोस्त दोस्त देवेन्द्र चौहान दोनो मल्हारगढ़ बस स्टैंड पर चाय पीने के लिए आये थे, तो वहां पर उनकी मुलाकात निनगाल भुज गुजरात के अजीम पिता कारा भाई वाफन से हुई थी। 10-15 दिनो में अजीम भाई मुझे मल्हारगढ़ बस स्टैंड मिल जाया करते थे। अगस्त 2023 में अजीम भाई मुझे मार्केटिंग का काम करता देख बोले कि तुम ऐसे छोटे काम में क्यों उलझे हो मैं तुमको बढ़िया काम बताता हूं जिससे कम समय में तुम अच्छा पैसा कमा लोगे। मैं तुम्हें गुजरात से सस्ता सोना लाकर दूंगा, जिसे तुम यहां एमपी में सुनारों की दुकानों पर ऊचें भाव में बेच देना जिससे तुम्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा। अभी एक किलो सोना 60 लाख में आ रहा है तो मैं तुम्हें 57 लाख रुपए में ला दूंगा, तुम्हें एक किलो सोने पर 03 लाख का मुनाफा होगा। अजीम ने बोला कि मैंै यहीं काम करता हूं गुजरात से सस्ता सोना खरीद कर लाता हू और यहां एम पी में ऊंचे भाव में बेच देता हूँ।

 

आज भी मैं मल्हारगढ़ और मंदसौर में पार्टियों को सोना देने ही आया हूँ। मैं अजीम की बातों में आ गया और मैंने अजीम पर विश्वास कर लिया, मंैने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से उधार लेकर 57 लाख अगस्त 2023 में अजीम को दे दिए। अजीम बोला तुम्हें मेरे साथ भुज चलना होगा, मैं वहीं पर तुम्हें एक किलो सोना दे दूंगा। मैं अपने दोस्त देवेन्द्र को लेकर अजीम के साथ भुज गया था। भुज में हमें अजीम ने श्याम होटल में रुकवाया था। 2-3 दिन निकल गये तो मैंने अजीम से कहा कि सोने का क्या हुआ तो वह आजकल करता हुआ टालमटोल करने लगा और बोला कि अभी आगे से सोना नहीं आया है और 8 दिन निकल गये। मैंने अजीम से कहा कि तुम मेरे पैसे वापस दे दो। तो वह बोला कि तुम मुझ पर विश्वास रखो और अभी वापस मल्हारगढ़ चले जाओ जैसे ही आगे से सोना मेरे पास आयेगा मैं तुम्हें कॉल करके बुला लूंगा। हम वापस मल्हारगढ़ आ गये थे। भुज से आने के बाद मेरी अजीम से लगातार मोबाइल से बातचीत होती रहती थी, मैं जब भी अजीम से सोने के बारे में पूछता वह बोलता कि अभी कुछ समस्या आ रही है आगे से सोना नहीं आ रहा है, मुझ पर विश्वास रखो, मैं स्वयं आकर सोना दे जाऊंगा। रवि ने रिपोर्ट में बताया मेरी अजीम के मोबाइल नम्बर पर अप्रैल 2024 तक बात हुई थी। करीब पौने दो साल बीत चुके हंै पर आज तक अजीम ने मुझे सोना लाकर नहीं दिया और न ही मेरे पैसे दे रहा है। इस बीच मैं अपने 57 लाख रुपए वापस लेने के लिये अजीम के पास भुज (गुजरात) कई बार जा चुका हू। मैं अजीम से अपने पैसे मांगता हू तो गालियां देता है व धमकाता है कि अब रुपए मांगे तो मर्डर करा दुंगा।

 

इनका कहना है
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
-राजेन्द्र कुमार पंवार, थाना प्रभारी, मल्हारगढ़ जिला मंदसौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *