हरसिद्धि मंदिर में अष्टमी पूजा

0

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

प्रसिद्ध सिद्धशक्तिपीठ हरसिद्धि माता मंदिर में आज अष्टमी पर विशेष पूजन का आयोजन चल रहा है। अनुष्ठान के तहत आज रात 8 बजे हवन का आयोजन होगा जिसकी पूर्णाहुुति रात 11 बजे के लगभग होगी।

अष्टमी-नवमी संधिकाल मे पूर्णाहुति : प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रि मे हरसिद्धि मंदिर पुजारी परिवार द्वारा अष्टमी पर विशेष पूजा व हवन आयोजित होता है। मंदिर के पुजारी महंत रामचंद्र गिरि के अनुसार हवन की पूर्णाहुति अष्टमी व नवमी तिथि के संधिकाल मे होती है इसके उपरांत पुजारी परिवार द्वारा माताजी को भोग लगाया जाता है जिसमे खीर, पूड़ी व हलवा विशेष होता है।

आज शासकीय पूजा : हरसिद्धि मंदिर पर शासन द्वारा अष्टमी पर शासकीय पूजा की जाती है। दोपहर 12 बजे प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में ये पूजा होती है।
आरएसएस सेवाप्रमुख ने किए दर्शन : राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर ने आज प्रात: हरसिद्धि मंदिर पहुंचकर देवीजी की आराधना की।
अपार भीड़ : हरसिद्धि मंदिर मे आज तड़के से ही भक्तजनों की अपार भीड देखी गई। महिला व पुरूषों की पृथक-पृथक कतार रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *