अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने मदिरा की धार चढ़ाकर शुरू की नगर पूजा

एसपी प्रदीप शर्मा व कई साधु, संत शामिल, आज दिनभर चलेगी पूजा
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
नगर के सुख, समृद्धि की कामना को लेकर चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी के अवसर पर आज शनिवार को उज्जैन में प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए निरंजनी अखाड़े के द्वारा नगर पूजा की जा रही है।
यह नगर पूजा सुबह 8 बजे 24 खंबा माता मंदिर स्थित देवी का पूजन कर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने मदिरा की धार चढ़ाकर शुरू की। नगर पूजा में मुख्य रूप से उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, समाजसेवी नारायण यादव सहित कई साधु, संत एवं श्रद्धालु शामिल हुए। आज दिनभर यह नगर पूजा चलेगी। करीब 27 किलो मीटर के लंबे मार्ग पर आने वाले 40 माता, भैरव व हनुमान मंदिरों में जाकर यह नगर पूजा संपन्न की जाएगी। पूरे मार्ग पर मदिरा की धार मटकी से गिराई जाएगी। ढोल व ध्वज के साथ नगर पूजा का दल 24 खम्बा मंदिर में पूजन संपन्न होने के बाद पैदल निकल चुका है। दिनभर पूजा के बाद रात को करीब 8 बजे यह नगर पूजा गढ़कालिका मंदिर में पूजन के पश्चात अंकपात स्थित हंडिफोड़ भैरव पर पहुंचेगी जहां इसका समापन किया जाएगा।