इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर 200 साल पुराना पेड़ गिरा

महिला और नाबालिग सहित चार घायल, दो की हालत गंभीर
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर शुक्रवार देर शाम एक 200 साल पुराना पेड़ अचानक गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक ठेले वाला, एक वाहन चालक, एक महिला और एक नाबालिग बालक घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार, यह घटना नृसिंह वाटिका के पास की है। सड़क किनारे स्थित एक पुराना पेड़ अचानक गिर गया, जिससे वहां से गुजर रहे एक ठेला चालक और एक वाहन चालक इसकी चपेट में आ गए। वहीं, एक महिला और एक नाबालिग बालक भी इस हादसे में घायल हुए हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को भाटिया अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, महिला और बालक की हालत गंभीर बनी हुई है और दोनों का इलाज आईसीयू में चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। जबकि नगर निगम की टीम को आने में काफी समय लग गया। लोग कंट्रोल रूम पर लगातार कॉल करते रहे, लेकिन प्रतिक्रिया मिलने में समय लगा।