वक्फ बिल समर्थन पर शाहनवाज हुसैन को मारने की धमकी

0

पटना। वक्फ बिल का समर्थन करने के बाद के बीजेपी सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन को धमकियां मिल रही हैं। उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी धमकाया जा रहा है। शाहनवाज ने कहा, ‘वो ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। गालियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’ मैं सच्ची बात करता हूं। सीएए पर तब चीख-चीखकर मैं कहता था कि यह बिल मुसलमानों के अहित में नहीं है, लेकिन तब कितना बड़ा धरना हुआ। दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद शाहनवाज ने फेसबुक पर एक पोस्ट जरिए देशवासियों को बधाई दी थी। उनके पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके खिलाफ कमेंट करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *