गाजियाबाद में बड़ा हादसा- लिफ्ट में सवार 6 बच्चे, 26वीं मंजिल से सीधे जमीन पर गिरे

एजेंसी गाजियाबाद
गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आज सुबह हिन्डन ग्रीन वैली ट्राइन टावर्स सोसाइटी में एक बहुत गंभीर घटना घटी है। यहां 10 साल से कम उम्र के 6 छोटे बच्चे लिफ्ट में फंस गए। लिफ्ट सीधे 26वीं मंजिल से जमीन पर गिर गई। सौभाग्य से इस घटना में सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें मानसिक रूप से काफी गहरा आघात पहुंचा है। बच्चों के परिवार और माता पिता भी सदमे में हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह पहली घटना नहीं है। पिछले 14 दिनों में यह तीसरी बार है जब लिफ्ट में गंभीर खराबी देखी गई है। लगभग दो हफ्ते पहले 6-7 लोग दो मंजिलों के बीच फंस गए थे और उन्हें दरवाजा तोड़कर बीच से बाहर निकलना पड़ा था।