न्यायाधीशो का स्थानांतरण होने पर अभिभाषकों ने किया अभिनंदन समारोह

0
उज्जैन/ कोर्ट परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में 5 अप्रेल 25 की शाम विशेष न्यायाधीश श्रीमती कीर्ति कश्यप का नरसिंहपुर ,अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री राजेश जैन का सबलगढ़, जेएमएफसी-श्री प्रतीकसिंह तोमर का कटंगी,बालाघाट,जेएमएफसी सुश्री अंकिता पलाश का लटेरी विदिशा,जेएमएफसी-सुश्री पूजा वर्मा का लवकुशनगर,छतरपुर स्थानांतरण होने पर तथा लहार,भिंड से उज्जैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पद पर मनोज कुमार भाटी द्वारा पदभार ग्रहण किए जाने पर प्रशिक्षित मध्यस्थ ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट,बार अध्यक्ष अशोक यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता  वीरेंद्र शर्मा एवं सर्वश्री वीरेंन्द्रसिंह परिहार,एम.एम.जोशी, पं.राकेश व्यास,युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, अरविंन्दप्रतापसिंह बिसेन,रजनीकांन्त बाकलिया,एवं बार के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंन्द पंण्ड्या, पंडित योगेश व्यास,हाजी जुबेर कुरैशी,कुॅंवर कर्णसिंह, दीपकसिंह चुंडावत,राधे राजपूत, लखन उपाध्याय,अविनाश मीणा आदि ने न्यायिक अधिकारियों का साफा बांधकर, माला,पुष्पमाला, शाल,श्रीफल तथा महाकाल का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया । इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की नगरी में तथा राजा विक्रम की न्याय स्थल में,हमें न्यायाधीश के रुप में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,हमारे जीवन कि यह सबसे अनमोल यादें हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed