आगर में 2 बाइक की भिड़ंत, उज्जैन के भाई-बहन की मौत -बगलामुखी दर्शन करने जा रहे थे, बाइक चला रहे दोस्त की भी हुई मौत

उज्जैन। चैत्र नवरात्रि की अष्टमी होने पर उज्जैन के रहने वाले भाई-बहन दोस्त के साथ बाइक पर आगर स्थित बगलामुखी मंदिर दर्शन करने के लिये निकले थे। रास्ते में सामने से आई बाइक से भिड़ंत के बाद तीनों की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार 3 युवक घायल हुए है।
उज्जैन के अवंतिपुरा में रहने वाला राजा उर्फ चंदन पिता राजू लौहारिया 30 वर्ष अपनी बहन काजल पति रजत 35 वर्ष और दोस्त आकाश पिता बालचंद 30 वर्ष के साथ बाइक से शनिवार दोपहर चैत्र नवरात्रि की अष्टमी होने पर आगर स्थित बगलामुखी मंदिर दर्शन करने के लिये निकले थे। आगर स्थित बडला बरखेड़ा मोड़ पर सामने आ रही बाइक से उनकी भिड़त हो गई। सामने बाइक पर 3 युवक सवार थे। जो राजस्थान झालावाड़ स्थित रायपुर के रहने वाले महेश पिता कालूलाल, दिनेश पिता रामचंद्र सुमन और सोनू पिता बालचंद सुमन है। दुर्घटना के बाद सभी को आगर अस्पताल ले जाया गया। जहां आकाश और काजल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। काजल के भाई राजा उर्फ चंदन की हालत काफी गंभीर थी, उसे उज्जैन रैफर किया गया। लेकिन उसकी उज्जैन पहुंचने से पहले मौत हो गई। चरक अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसका शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया। झालावाड़ के रायपुर में रहने वाले तीनों युवको में से सोनू और दिनेश को आगर अस्पताल से रैफर किया गया था, जहां परिजनों के पहुंचने पर उन्हे उपचार के लिये झालावाड़ ले जाया गया। महेश का उपचार आगर में चल रहा है। रविवार सुबह आकाश और काजल का पोस्टमार्टम आगर अस्पताल में होगा। वहीं राजा उर्फ चंदन का पोस्टमार्टम चरक अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा कराया जायेगा।
चरक भवन में परिजनों की लगी भीड़
दुर्घटना के बाद राजा उर्फ चंदन को चरक भवन लाने की खबर मिलते ही परिजन और आसपास के रहवासी चरक अस्पताल पहुंच गये थे। जहां पता चला कि काजल और आकाश की आगर में ही मौत हो चुकी थी। माहौल विलाप में बदल गया। बताया जा रहा था कि काजल की कुछ साल पहले ही इंदौर में शादी हुई थी। आकाश की मां चरक अस्पताल में ही वार्डबॉय है। वह खबर लगते ही परिवार के साथ आगर के लिये रवाना हो गई थी। राजा का शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखने के बाद उसके परिजन भी काजल के आगर अस्पताल में होने पर वहां के लिये निकले थे।
आकाश चला रहा था बाइक, उड़े परखचे
बताया जा रहा है कि भाई-बहन के साथ बगलामुखी मंदिर दर्शन करने जा रहा आकाश बाइक चला रहा था। मोड पर समाने से आई बाइक से हुई भिड़ंत के बाद आकाश का हेलमेट दूर जाकर गिरा और बाइक के परखचे उड़ गये। रायपुर झालावाड़ के रहने वाले युवक उज्जैन की ओर आना बताये जा रहे है। आगर कोतवाली पुलिस ने मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया है। दुर्घटना के बाद मार्ग पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। घायलों और मृतको को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया था।