2 युवतियों को मारी टक्कर,रिश्तेदारों में विवाद

उज्जैन। झारड़ा के ग्राम लाडनपुर में रहने वाले परिवार के 2 पक्षों में बिजली का तार डालने की बात पर विवाद हो गया। दोनों ओर से तीन लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। जहां रतनलाल पिता स्वरूपसिंह 55 वर्ष ने बताया कि बिजली का तार डालने की बात पर रिश्तेदार कमल, गोपाल और अशोक ने लाठियों से हमला किया है। जिसमें पत्नी लादूबाई भी घायल हुई है। वहीं परिवार के दूसरे पक्ष से घायल हुए कमल पिता देवीलाल ने बताया कि घर का गंदा पानी निकालने की बात को लेकर रतनलाल और उसकी पत्नी ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की है। रतनलाल और उसकी पत्नी रिश्ते में काका-काकी लगते है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
ट्रेक्टर चालक ने 2 युवतियों को मारी टक्कर
उज्जैन। बिरलाग्राम ग्राम नायन के पाटीदार मोहल्ला में चालक ने ट्रेक्टर तेजगति से दौड़ते हुए बाइक पर सवार सोनल और कविता को टक्कर मार दी। दोनों दुर्घटना में घायल हो गई। परिजन जानकारी मिलने पर दुर्घटनास्थल पहुंचे और दोनों को उपचार के लिये अस्पताल लेकर आये। मामले में घायल युवतियों के चेचेरे भाई भाई लोकेन्द्र पिता बृजरासिंह राजपूत की शिकातय पर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। चालक गांव नायन का रहने वाला है, जो दुर्घटना के बाद मौके से ट्रेक्टर लेकर भाग निकला था।