4 थाना प्रभारियों का तबादला, 3 टीआई आयेगें उज्जैन -प्रदेश के 22 निरक्षको की स्थानांतरण सूची हुई जारी

0

उज्जैन। लम्बे समय से प्रदेश के थाना प्रभारियों के स्थानांतरण सूची का इंतजार किया जा रहा है। शनिवार शाम को इंतजार खत्म हो गया। प्रदेश के 22 थाना प्रभारियों की अदला-बदली की गई है। उज्जैन जिले से 4 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण हुआ है। 3 थाना प्रभारी उनके स्थान पर आयेगें।
पुलिस मुख्यालय भोपाल से शनिवार शाम थाना प्रभारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई। जिसमें चिमनगंज थाने का प्रभार संभाल रहे हितेश पाटिल को आगामी आदेश तक देवास भेजा गया है। इंगोरिया थाना प्रभारी अंद्रेयास कटारा को आगर मालवा, महिदपुर थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर को भिंड और तराना प्रभारी प्रहलादसिंह दलोदिया को आगर मालवा स्थानांतरित किया गया। वहीं उज्जैन आने वालों में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सेवा दे रहे गजेन्द्र पचौरियों, आगर मालवा अजाक थाने में पदस्थ गगन बादल और आगर मालवा से ही लक्ष्मणसिंह देवड़ा को उज्जैन भेजा गया है। प्रदेश के शिवपुरी के निरीक्षक शिवसिंह को भिंड़, श्योपुर  के गोपालसिंह सिकरवार को भिंड़, गायत्री सोनी को खंडवा से रतलाम, गौरवसिंह दोहरे को अजाक पुलिस मुख्यालय भोपाल से जिला भोपाल नगरीय, उमेश उपाध्याय को भिंड़ से शिवपुरी, उमेश कुमार गोलहानी को छिंदवाड़ा से जबलपुर, अमरसिंह सिकरवार को मुरैना से ग्वालियर, विकास खिंची को खंडवा से सिहोर, सुनील कुमार मेहर को भोपाल से सिहोर, विजय राजपूत को सागर से बालाघाट, उमेश कुमार तिवारी को नरसिंहपुर से बुराहनपुर, अमित कुमार दांणी को अअवि पुमु भोपाल से पांदुर्णा, जानकीप्रसाद कोदार को रीवा से सागर, विनय आर्य को बुरहानपुर से इंदौर ग्रीमण और शिवप्रताप सिंह राजावत को भिंड़ से अशोकनगर स्थानांतरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *