ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर के देवगुराड़िया इलाके में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर सामने खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को एमवाय अस्पताल पहुंचाया है।
तेजाजी नगर थाना पुलिस के अनुसार, हादसा नायता मुंडला क्षेत्र में हुआ। कार (नंबर एमपी41 सीए 5596) देवास की ओर से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी। पहले कार ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक सड़क किनारे जा गिरे। इसके कुछ ही सेकेंड बाद कार ट्रक में जा घुसी।
हादसे में अजय (पुत्र अमृतलाल), निवासी कॉलोनी पार्क, देवास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आनंद (पुत्र अमृत पटेल), कान्हा (पुत्र दिनेश, निवासी छोटी बेटमा), और जुगल (पुत्र रुघनाथ, निवासी घाटा बिल्लौद) घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।