उज्जैन। अलटा-पलटा की गई जमीन पर हुआ कब्जा छुड़ाने युवक अपने अभिभाषक और साथी के साथ रियल स्टेट आॅफिस पहुंचा तो स्टेट कारोबारी ने साथियों के साथ मिलकर उनका अपहरण कर लिया और कब्जा छोड़ने के एवज में 17.35 लाख देने की बात कहीं। अपहृत अभिभाषक, युवक और उसके साथी के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर रियल स्टेट कारोबारी और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। संभावना है कि सभी जल्द हिरासत में होगें।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि उन्हेल रोड ग्राम बेडावन के रहने वाले अजय पिता जगदीश विश्वकर्मा ने अगस्त 2024 में अपनी पिपलिया डाबी की जमीन का अलटा-पलटा ग्राम गुड़ा पिपलियाटा के रहने वाले कुलदीपसिंह सरदार के साथ किया था। दोनों की जमीन का दाम 31-31 लाख रूपये थे। कुछ दिनों पहले कुलदीप सरदार ने अजय विश्वकर्मा से ली जमीन का एग्रीमेंट 25 लाख में संदीप जाट निवासी सिलोदारावल को कर दिया। संदीप बड़नगर बायपास मार्ग पर बोस रियल स्टेट का आॅफिस संचालित करता है। जमीन का अलटा-पलटा हुआ था, जिसके चलते रजिस्ट्री का मामला उलझ गया। अजय को अपनी जमीन का एग्रीमेंट होने की खबर लगी तो संदीप से संपर्क किया, उसने कब्जा छोड़ने के एवज में 17.35 लाख की मांग रखी। इस बीच अजय ने अपने अभिभाषक उमेश नामदेव से संपर्क किया। वह अभिभाषक और साथी अनिल कुमार चंदेल के साथ सोमवार शाम संदीप के रियल स्टेट आॅफिस पहुंचा। जहां विवाद की स्थिति बन गई। संदीप जाट ने अपने साथी अखलेश, लखन निवासी ग्राम आकासौदा, बंदी निवासी नईखेड़ी, निलेश निवासी अम्बोदिया और अन्य के साथ मिलकर अजय को कट्टा अड़ाया और अभिभाषक सहित अनिल चंदेल का अपहरण कर लिया। तीनों को कार क्रमांक एमपी 13 झेड एन 8007 में बैठाकर ग्राम रातडिया ले जाया गया। जहां जमकर मारपीट की आई और जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। घटनाक्रम के बाद अजय, अभिभाषक उमेश नामदेव और अनिल चंदेल नीलगंगा थाने पहुंचे। पुलिस ने मामला अपहरण का होने पर बड़नगर बायपास मार्ग पहुंचकर जांच शुरू की, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें अपहरण का मामला कैद होना सामने आया। सोमवार-मंगलवार रात 1 बजे पुलिस ने अजय विश्वकर्मा की शिकायत पर 6 नामजद और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी कुरील ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी। बताया जा रहा है कि संदीप जाट जमीन पर कब्जा करता है और छोड़ने के एवज में रूपयों की मांग करता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।