मामला तलाक और दूसरी शादी का रिमांड पर पूर्व पत्नी के दूसरे पति पर हमला करने वाला

उज्जैन। तोपखाना में सोमवार को नमाज पढ़कर घर लौट रहे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला मंगलवार को हिरासत में आ गया। कोर्ट में पेश कर उसे पुलिस ने पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है। हमलावर का भाई फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। मामला तलाक और महिला के दूसरी शादी करने से जुड़ा होना सामने आया है।
महाकाल थाना क्षेत्र के तोपखाना में रहने वाले रईस अजीज खान 42 वर्ष सोमवार को क्षेत्र की मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। उसी दौरान बीच-बाजार में उस पर चाकू से अमजद अली और उसके भाई रियाज अली निवासी बेगमबाग ने हमला कर दिया था, पेट में चाकू घोंपे गये थे। रईस को गंभीर हालत में चरक अस्पताल लाया गया। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किये और उसकी पत्नी खुर्शीदजहां की शिकायत पर हमला करने वाले दोनों भाईयों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया। महाकाल थाना एसआई जितेन्द्र झाला ने बताया कि मंगलवार को अमजद को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे एक दिन की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है।
यह सामने आया मामला
घायल रईस खान ने बताया कि चार दिन पहले उसका निकाह खुर्शीदजहां से हुआ था। खुर्शीद का पहले निकाह अमजद से हुआ था। लेकिन दोनों के बीच वर्ष 2023 में तलाक हो गया था। उसकी भी पूर्व में शादी हो चुकी थी, लेकिन पत्नी का निधन हो गया था। 2 बच्चे थे, खुर्शीद की भी एक पूर्व पति से है। बच्चों को माता-पिता का साथ मिल सके, इसके चलते दोनों ने दूसरा निकाह किया था। लेकिन पत्नी के पूर्व पति अमजद ने विवाद किया और चाकू घोंप दिया।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *