उज्जैन। आईपीएल क्रिकेट में रात को पंजाब और चेन्नई के बीच मुकाबला चल रहा था इस दौरान नानाखेड़ा क्षेत्र में खाईवाली चल रही थी। क्राइम ब्रांच और नानाखेड़ा पुलिस ने दबिश क्रिकेट के सट्टे का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि रात में सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच और नानाखेड़ा थाना पुलिस ने दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट और मिलन सट्टे के अवैध कारोबार में शामिल नवीन अग्रवाल को हिरासत में लिया। पुलिस टीम को मौके से 1.91 लाख रुपए नगद और कुछ उपकरण के साथ मोबाइल मिले हैं। हिरासत में दिए गए नवीन अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है। वही सट्टे के अवैध कारोबार में शामिल उसके साथियों की जानकारी जुटा जा रही है। देर रात तक मामले की जांच जारी थी सुबह तक पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा।