दैनिक अवंतिका उज्जैन।
मंगलनाथ मंदिर में बुधवार को दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु सुंदरम देवी निवासी बिहार का परिसर में पर्स गुम हो गया था। श्रद्धालु ने पर्स की तलाश भी की लेकिन काफी देर तक नहीं मिला। पर्स को लेकर महिला श्रद्धालु काफी परेशान हो रही थी।
उक्त पर्स में 3510 रुपए की राशि रखी हुई थी जो कि मंगलनाथ मंदिर परिसर में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान राजेश शर्मा बेच नंबर 613 को मिला। राजेश ने पर्स मिलने की जानकारी समिति के प्रशासक केके पाठक को दी व उसे समिति के काउंटर पर जमा करवा दिया। कुछ समय पश्चात जब श्रद्धालु काउंटर पर पूछताछ करते हुए पहुंचे तो उन्हें काउंटर लिपिक दोलतराम ने बताया कि पर्स जवान को मिला है। पर्स की पहचान कर उसे महिला को लौटा दिया गया।