बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चिन्नाकोड़ेपाल क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली केरिपु 196 की टीम पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कोड़ेपाल नाला के पास हुई, जिसमें बीडीएस टीम के जवान के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आसपास के इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं। बीजापुर जिले के जंगली इलाके कुटरू में नक्सलियों ने 6 जनवरी 2025 को सुरक्षाबलों के एक वाहन को ब्लास्ट से निशाना बनाया था, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी और 1 ड्राइवर की मौत हो गई थी।