पटना। बिहार में मौसम के अचानक बदल जाने से कई जिलों में बारिश और वज्रपात हुआ है। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विभिन्न जिलों में नौ लोगों की मौत हो गई है। इसमें बेगूसराय, मधुबनी, दरभंगा और नवादा जिला शामिल हैं। बेगूसराय जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भगतपुर पंचायत में एक व्यक्ति की जान चली गई और उसकी पत्नी घायल हो गईं। वहीं, साहेबपुरकमाल के सनहा नवटोलिया की एक अधेड़ महिला इंदिरा देवी की भी आकाशीय बिजली से मौत की सूचना है। जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार में फसल देखकर लौट रहे एक किसान ठनका के चपेट में आकर उसकी मौत हो गई है। वहीं, मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत में एक दुर्गा देवी अपनी गेहूं की फसल को ढकने खेत गई थीं जब उन पर आकाशीय बिजली गिरी।