आरएसएस सामाजिक सांस्कृतिक संघ नहीं है राजनीतिक सामाजिक संघ है
ब्रह्मास्त्र अहमदाबाद
आरएसएस देश और दुनिया में यह कहती है कि हम सामाजिक और संस्कृतिक संघ है। देश को दशहरे पर संबोधित करती है जागरण का संदेश देती है पर नोटबंदी होती है तो आरएसएस चुप रहती है गूगल पर सर्च करो तो सबसे बड़े बलात्कारी कौन तो बीजेपी के 10 नेताओं के नाम आते हैं। सबसे बड़े भ्रष्टाचारी नेता कौन तो बीजेपी के नेताओं के नाम आते हैं।
कौन सी सबसे भ्रष्ट सरकार हैं बीजेपी के नेताओं के नाम आते हैं पर आरएसएस मौन रहती है जिन नेताओं के मन में आरएसएस के लिए डर है वह मोदी को नहीं हरा सकते। नरेंद्र मोदी बीजेपी आरएसएस एक सामाजिक सांस्कृतिक संघ नहीं है राजनीतिक सामाजिक संघ है। आप आरएसएस से मुकाबला नहीं करोगे तो बीजेपी को नहीं हरा सकते। संकल्प लो सब एक साथ कि हम संघ बीजेपी और मोदी तीनों के खिलाफ संघर्ष करेंगे।
मैं अनुरोध करना चाहता हूं कांग्रेस पार्टी की विरासत ने भोजन का अधिकार दिया मनरेगा दिया, शिक्षा का अधिकार दिया, सूचना का अधिकार दिया, जंगल का कानून दिया। बीजेपी ने गब्बर सिंह टैक्स दिया तीन काले कानून दिए अग्निपथ योजना दी। बीजेपी के कानून लाने से देश में विध्वंस हुआ। अराजकता आई नागरिकों में डर पैदा हुआ।
साथियों हम सब की जवाब दही है इससे लड़ने की। हमारे नेता राहुल गांधी जिन्होंने कहा कि देश में नोटबंदी लगाने अर्थव्यवस्था क्रेश हो जाएगी और वैसा हुआ। राहुल गांधी ने कहा कोविड हवाई रास्ते से आ रहा है। लोग मर जाएंगे करोड़ों लोग मर गए लेकिन नरेंद्र मोदी को फर्क नहीं पड़ा। हमारे नेता ने हर समय आवाज दी जब देश संकट में रहा। मजाक उड़ाई मीडिया ने और सहयोग दिया आरएसएस ने लेकिन राहुल गांधी का सच जीता।
राहुल गांधी जी, आपको मप्र के किसानों की लड़ाई लड़ना है : महेश परमार
कांग्रेस अधिवेशन में विधायक महेश परमार ने कहा मैं धन्यवाद देना चाहता हूं सोनिया जी और राहुल जी को आप हम जैसे दलित लोगों को मुख्य धारा में लाए। मुझे विधायक बनाया और अनुसूचित जाति के अध्यक्ष जीतू पटवारी को लाए। मुझे गर्व है कि मैं अनुसूचित जाति से आता हूं। और संविधान को बचाने की लड़ाई आप लड़ रहे हैं। हम सब आपके नेतृत्व में यह लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। मैं मध्य प्रदेश की भूमि महाकाल के शहर से आता हूं। राहुल गांधी वहां दो बार महाकाल मंदिर पधारे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। हम दलित आपसे बेहद मोहब्बत करते हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार से हम आपकी तरह किसान की लड़ाई लड़ रहे हैं। मध्य प्रदेश की सरकार किसानों से उनकी जमीन छीन रही है। मैं राहुल गांधी जी से निवेदन करता हूं आप किसान की लड़ाई लड़ते हो आपको उज्जैन के किसानों की लड़ाई लड़ना है। मैं आपको मध्यप्रदेश में जीतू पटवारी जैसा नेतृत्व देने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने 2028 में सरकार बनाने के लिए संकल्प लिया।