इंदौर से ठगोरा बिल्डर लाखों रुपए की टोपी पहनाकर चम्पत, साईनाथ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के कैलाश शर्मा की शिकायत कलेक्टोरेट में

 

ब्रह्मास्त्र इंदौर

अवैध कालोनाइजरों और ठगौरे बिल्डरों पर लगाम कसने के लिए सरकार लाख कानून बना दे, रेरा जैसे विभाग को स्थापित कर दे, परंतु जब तक भ्रष्ट अफसर सक्रिय हैं, तब तक तमाम कानून और विभाग इन पर अंकुश नहीं लगा पाएंगे। धोखाधड़ी के इस दौर में आम जनता यूं ही पिसती रहेगी और उसके खून-पसीने की कमाई बर्बाद होती रहेगी। इंदौर के अरविंदो क्षेत्र में एक और ठगौरा बिल्डर इसी तरह लोगों से लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। अब उसका कोई अता-पता नहीं है। कलेक्टोरेट कार्यालय में शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन बिल्डर अभी भी बेखौफ यहां से भागकर कहीं और भोलेभाले लोगों को ‘टोपी’ पहना रहा होगा। पीड़िता शांभवी ललवानी ने बताया कि उन्होंने साईंनाथ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स से एक फ्लैट खरीदा था। इस संस्था के मुताबिक एवं नियमानुसार सभी पेमेंट विधिपूर्वक कर दिया गया था।

 

बिल्डर कैलाश शर्मा द्वारा फ्लैट की रजिस्ट्री करने के पूर्व दीपावली (वर्ष 2024) तक फ्लैट का पूर्ण आधिपत्य सौंपने का वादा किया गया था। उक्त रजिस्ट्री 16-10-2024 को की गई है। इस रजिस्ट्री के साथ हमारे और भी कई परिचित लोगों की भी रजिस्ट्री आगे-पीछे दिनांक में हुई थी। कई महीने बीत जाने के बाद भी आज तक हमें हमारे फ्लैट का आधिपत्य बिल्डर कैलाश शर्मा और उसकी संस्था द्वारा रजिस्ट्री करवाने के बाद भी खराब नीयत के चलते नहीं सौंपा गया है। बिल्डर कैलाश शर्मा द्वारा ठगी करते हुए रजिस्ट्री होते ही आधिपत्य देने के झूठे वादे भी किए गए,जबकि आज भी फ्लैट वाले स्थान पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। एक खंडहर की तरह वर्तमान हालात में मल्टी पड़ी हुई है। कई बार बिल्डर से इस बारे में शिकायत भी की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।अब तो बिल्डर भी न तो फोन उठाता है और अगर फोन लग जाता है तो मोबाइल पर आउट आफ कवरेज एरिया ही आता है। ठगी की शिकार हुई शांभवी ललवानी ने कलेक्टर इंदौर को 26-12-2024 को पत्र भी लिखा था और फ्लैट का आधिपत्य दिलवाकर मदद करने का निवेदन भी किया था, परंतु आज तक न तो बिल्डर पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उन्हें फ्लैट मिल सका है। लोगों का मानना है कि जब तक अवैध कालोनाइजरों, ठगौरे बिल्डरों के साथ ही साथ जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक लोग इसी तरह लुटते रहेंगे और न्याय के लिए ठोकरें खाते रहेंगे।

मार्केटिंग कंपनी भी बेच रही झूठे ख्वाब

कानून का शिकंजा तो उस मार्केटिंग कंपनी पर भी कसा जाना चाहिए, जो झूठे वादे करके इस बिल्डर के फ्लैट बेच रही है। शहर में पूर्वी इंफ्राटेक नाम से यह कंपनी इस तरह की कॉलोनियों को लेकर सब जवाब दिख रही है जिसके झांसे में आकर लोग विश्वास में फ्लैट या मकान खरीदते हुए रजिस्ट्री करवा लेते हैं और फिर जब बिल्डर भाग जाता है तो इस तरह की मार्केटिंग कंपनियां भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेती हैं।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *