इंदौर। इंदौर में गुरुवार को दो दर्जन से अधिक मोरों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। एक ही कॉलोनी में बुधवार को रहवासियों ने चार मोरों की मौत होने का दावा किया है। रहवासियों के मुताबिक चारों मोर का जीपीओ स्थित पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया है। हालांकि इंदौर प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बुधवार को 2 मोरों की मौत हीट वेव से होने की बात कही है।
कालिंदी कुंज, रालामंडल और रेडियो कॉलोनी के रहवासियों का दावा है कि हीट वेव की वजह से उनके इलाके में यह मौतें हुई है। इंदौर जिले में 10 हजार से अधिक मोर हैं। सबसे ज्यादा रालामंडल, हुकुमचंद मिल, पीटीसी सेंटर, कृषि कॉलेज, रेसिडेंसी एरिया, मेघदूत और पहाड़ गंगा के पास मिलते हैं। रहवासियों ने दावा किया है कि दो दिन में रालामंडल में 20 से 25 और रेडियो कॉलोनी में 10 से 15 मोरों की मौत हुई है। वहीं ग्रामीण इलाकों से भी 5 से 10 मोर की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। पिछले साल भी हीट वेव चलने के दौरान 10 से 12 मोर की मौत हुई थी।