नई दिल्ली। 26/11 मुम्बई हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। तहव्वुर राणा को बुलेटप्रूफ वाहन में पालम हवाई अड्डे से रार्ष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्यालय ले जाया जाएगा। एनआईए मुख्यालय के सामने स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है। वहीं तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए एनआईए मुख्यालय में पूछताछ सेल तैयार की गई है। दिल्ली में सुरक्षा एजेसिंया अलर्ट मोड पर है, मेट्रो स्टेशनों को पहले ही बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर स्वेट कमांडो तैनात किए गए हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राणा को ले जाने वाला बुलेटप्रूफ वाहन जिसका इस्तेमाल आमतौर पर सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों व गैंगस्टरों सहित उच्च जोखिम वाले लोगों को अदालतों या एजेंसी कार्यालयों में ले जाने के लिए करती हैं, काफिले में बख्तरबंद वाहन भी होंगे।