दैनिक अवन्तिका झारडा
हिंदू जागरण मंच के सदस्यों द्वारा बताया गया कि रामनवमी के महापर्व पर झारड़ा के पटवारी ग्रुप में सदस्यों द्वारा रामनवमी की शुभकामनाएं संदेश भेजा था जिसको द्वेषतापूर्ण भाव से तहसील झारड़ा में पदस्थ तहसीलदार शौकत अली द्वारा डिलीट कर दिया। भगवान श्री राम जन-जन की आस्था के केंद्र एवं हर भारतीय के रोम रोम में बसने वाले व सभी के प्रेरणा स्रोत हैं इस प्रकार से मेसेज डिलीट करने से हिंदू समाज की भावना आहत हुई है।
इस घटना को लेकर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी भेरू सिंह सोलंकी की उपस्थिति में जिला संयोजक दिलीप सिंह चौहान द्वारा कार्य करता व हिंदू समाज को लेकर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी महिपुर को ज्ञापन सौंपा एवं तत्काल प्रभाव से नायब तहसीलदार शौकत अली के खिलाफ कार्रवाई कर निलंबन की मांग की। अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में पूरा हिंदू समाज आंदोलन एवं प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।