यात्रीगृह के कमरा नम्बर 9 में मिली इंदौर के युवक की लाश -फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक दिन पहले आया था

उज्जैन। यात्रीगृह में ठहरे युवक ने गुरूवार दोपहर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़ने पर युवक की लाश मिलना सामने आई। उसका शव रस्सी के फंदे से पंखे पर लटका हुआ था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। शुक्रवार को उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
महाकाल थाना एएसआई अशोक गुप्ता ने बताया कि दोपहर में हरसिद्धी मंदिर के पीछे ओमशांति यात्रीगृह के कर्मचारियों ने सूचना देकर बताया था कि इंदौर के समाजवाद नगर के रहने वाले दीपक पिता राजाराम साहू ने बुधवार को कमरा नम्बर 9 बुक किया था। गुरूवार सुबह उसे चैक आउट करना था, लेकिन दोपहर होने पर भी कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना पर पुलिस टीम यात्रीगृह पहुंची और दरवाजा खटखटाया गया। नहीं खुलने पर तोड़ा गया। दीपक पंखे से रस्सी के फंदे पर लटका हुआ था। जांच के लिये एफएसल टीम को बुलाया गया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। रस्सी भी नई होना सामने आई। जांच के बाद शव को शासकीय अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष भेजा गया। मर्ग कायम कर परिजनों को सूचना दी गई। उनके आने पर ही मृतक के संबंध में पूरी जानकारी सामने आ पायेगी।
बाहर खड़ी मिली मृतक की बाइक
एएसआई गुप्ता ने बताया कि यात्रीगृह योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा संचालित किया जाता है। उन्होने बताया कि दीपक बाइक से आया था, उसकी बाइक बाहर खड़ी है। दीपक ने महाकाल दर्शन करने की बात कहकर कमरा बुक किया था और रातभर रूकने के बाद गुरूवार सुबह दर्शन करने और 9 बजे तक कमरा खाली करने को कहा था, उसका आधार कार्ड लिया गया था, उसने बैक पासबुक भी दिखाई थी। जब दोपहर हुई तो कमरे का दरवाजा खटखटाकर आवाज दी गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

Author: Dainik Awantika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *