उज्जैन। पति-पत्नी 2 बच्चों के साथ गुरूवार सुबह शादी में जाने के लिये बाइक से निकले थे, बीच रास्ते में सामने से आई बाइक से भिड़ंत हो गई। पूरा परिवार घायल हो गया, एम्बलेंस की मदद से उन्हे उपचार के लिये अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती किया गया है। दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति भी घायल हुआ है।
भैरवगढ़ क्षेत्र के ग्राम कोलूखेड़ी में रहने वाले इकबाल पिता रमजानी शाह के महिदपुर में रहने वाले परिवार में शादी थी। गुरूवार को सुबह इकबाल, पत्नी शमशादबी, पुत्र अयाज और पुत्री जोया के साथ बाइक से महिदपुर जाने के लिये निकला। ग्राम शेरपुर पहुंचते ही उनकी भिड़ंत सामने से आ रही बाइक से हो गई। दुर्घटना में इकबाल का परिवार घायल हो गया। दूसरी बाइक पर मेहरबान पिता शीतलसिंह 50 वर्ष निवासी नागदा सवार था, उसी भी गंभीर चोंट लगी है। मेहरबान साले की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर देखने के लिये ग्राम नजरपुर जा रहा था। सभी को दुर्घटनास्थल से एम्बलुेंस चरक अस्पताल लेकर पहुंची। जहां घायलों के परिजन खबर मिलने पर पहुंच गये थे।