उज्जैन। मंछामन कालोनी में रहने वाली ललिता पति कमलेश सोनी 48 वर्ष 1 अप्रैल को नीलगंगा चौराहा गई थी। जहां से रात 8.30 बजे उसकी एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 ईयू 4627 अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। एक्टिवा नहीं मिलने पर चोरी की शिकायत नीलगंगा थाने पहुंचकर की गई। पुलिस ने तलाशने का हवाला दिया। 8 दिन बाद भी नहीं मिलने पर नीलगंगा थाना पुलिस ने 9 अप्रैल की रात 8.20 बजे प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार बड़नगर थाना क्षेत्र के प्रताप चौक में रहने वाले सौरभ पिता राजकुमार गोखरू की बाइक बदमाश घर के बाहर से चोरी कर ले गये थे। उक्त मामले में भी पुलिस ने 9 दिन बाद प्रकरण दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया है। विदित हो कि दो पहिया वाहन चोरी के मामले में पुलिस तत्काल प्रकरण दर्ज नहीं कर रही है। पहले वाहन मालिक को खुद तलाश करने का हवाला दिया जाता है, फिर कैमरों के फुटेज देखने की बात कहकर टाल दिया जाता है। वाहन मालिक को लगतार शिकायत दर्ज कराने के लिये थानों के चक्कर लगाने पड़ते है। जब प्रकरण दर्ज किया जाता है, तो जांच की बात कही जाती है। इस बीच बदमाश वाहन को ठिकाने तक लगा देते /