नई दिल्ली। नए वक्फ कानून के खिलाफ आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शुक्रवार से राष्ट्रव्यापी ‘वक्फ बचाव अभियान’ शुरू कर रहा है। बोर्ड के मुताबिक अभियान पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक होगा। इसका पहला फेज 11 अप्रैल से शुरू होकर 07 जुलाई यानी 87 दिन तक चलेगा।इसमें वक्फ कानून के विरोध में 1 करोड़ हस्ताक्षर जुटाएंगे। जो पीएम मोदी को सौंपे जाएंगे। इसके बाद अगले फेज की रणनीति तय की जाएगी। एआईएमपीएलबी महासचिव मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने वीडियो मैसेज जारी किया है। बोर्ड ने सरकार पर सांप्रदायिक एजेंडा चलाने और धर्मनिरपेक्षता को कमजोर करने का आरोप लगाया है।